जी.ए.126

राजस्थान सरकार

मनोनयन मृत्यु एवं निवृत्ति उपादान प्राप्ति के लिये

जब कर्मचारी के परिवार हो व उनमें से किसी एक व्यक्ति को मनोनीत करना है तो यह फॉर्म काम में लाना है

मैं निम्नलिखित व्यक्ति को जो मेरा परिवारी हैं, मनोनीत करता हूं कि उपादान जो सरकार से मेरी मृत्यु होने पर स्वीकृत करें, प्राप्ति का अधिकार देता हूं।

क.स. नाम व पता मनोनीत व्यक्ति का कर्मचारी से संबंध घटना जिसके होने पर मनोनयन अयोग्य होगा नाम, पता व संबंध उस व्यक्ति का यदि कोई हो जिसकी मनोनीत व्यक्ति का अधिकारी उसकी कर्मचारी से पहले मृत्यु होने पर मिलेगा
1
2

हस्ताक्षर गवाह

1. _________________________

2. _________________________

_________________________

हस्ताक्षर कार्मिक

नाम कार्मिक:

पद:

पदस्थापन:

यदि कर्मचारी अराजपत्रित हो तो इस फॉर्म की पूर्ति कार्यालयाध्यक्ष करें।

मनोनीत करने वाले का नाम:

पदनाम:

नाम कार्यालय:

तिथि: ____________________

____________________

हस्ताक्षर कार्यालयाध्यक्ष

पद: